काशीपुर, नवम्बर 8 -- काशीपुर। शुक्रवार को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के साथ बिजली बिल वसूली के दौरान उपभोक्ता परिजनों द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। लाइनमैन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मोहल्ला पक्काकोट स्थित बिजलीघर के लाइनमैन जितेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ कटोराताल क्षेत्र में बिजली बिल बकाया वसूली के लिए गए थे। उपभोक्ता अली हुसैन पर करीब 25 हजार रुपये का बिल बकाया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान न होने पर शुक्रवार को टीम ने फिर से घर जाकर बिल जमा करने को कहा। इस पर उपभोक्ता के परिजन कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर कर्मचारियों ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया, जिससे परिजन और अधिक आक्रोशित हो गए और लाइनमैन व उनके सहयोगियों से गाली-गलौज कर उन्हें वहां से भगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। एसआई क...