बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। राज्य सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त दे रही है। ये बातें विद्युत अवर प्रमंडल के जेई कुमार बिक्रम ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य उपभोक्ता को वास्तविक पहलुओं को बेहतर ढंग से समझना है। इसके लिए लाल सिंह त्यागी महाविद्यालय औंगारी, पंचायत सरकार भवन दनियावां, उच्च विद्यालय धुरगांव और मध्य विद्यालय तारापुर में संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि व अन्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...