गाजीपुर, जनवरी 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बिजली विभाग समिति की बैठक सीडीओ संतोष कुमार वैश्य और अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार की मौजूदगी में हुई। इसमें सांसद अफजाल अंसारी ने विभागीय कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए कहा। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों को बिजली विभाग की ओर से संचालित नियमों की जानकारी नहीं है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। मीटर रीडर सहित अन्य विभागीय कर्मी जांच करने के नाम पर परेशान कर रहे है। इसलिए विभागीय अधिकारी पहलें गांवों में कैंप लगाकर जागरूक करें। जिससे ग्रामीणों को बिजली बिल अधिक आने पर निदान कैसे होगा। इसकी जानकारी हो सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों से कहा कि कई लोग मीटर खराब होने की शिकायत करते है, लेकिन विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है। बाद...