जामताड़ा, नवम्बर 8 -- विद्युत उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आज जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर विद्युत विभाग की ओर से शनिवार 8 नवंबर को उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विद्युत शक्ति उपकेंद्र, जामताड़ा परिसर में आयोजित होगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं को योजनाओं, सेवाओं तथा विभागीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना है। जिससे उन्हें समय पर और प्रभावी समाधान मिल सके। शिविर में विशेष रूप से उपभोक्ता संख्या के साथ उनके मोबाइल नंबर को जोड़ना है, ताकि विभाग से संबंधित सभी सूचनाएँ उपभोक्ताओं तक तुरंत पहुँच सके। प्रतिभूति (सिक्योरिटी डिपोजिट) राशि का अपडेट पुरानी और अधूरी जानकारी को सुधारते हुए अद्यतन किय...