बांका, जनवरी 14 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के सातवें निश्चय सबका सम्मान जीवन आसान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निष्पादन के लिए प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्या सुनने एवं उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है। उर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने सभी आपूर्ति अंचल कार्यालय के साथ वीसी के माध्यम से निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को उपभोक्ताओं की शिकायत सुनेंगे तथा उसका समाधान करेंगे। यह व्यवस्था 19 जनवरी से शुरू होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने बताया कि विभागीय सचिव के निर्देशानुसार सप्ताह के दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अवर प्र...