सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- शिवहर। सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को जनकल्याणकारी सेवाओं की जानकारी एवं सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत बिजली विभाग द्वारा 25 सितंबर को सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की बिजली कार्य प्रमंडल के अधीन के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर विद्युत उपभोक्ताओं के शिकायतों का समाधान किया जाएगा। इसके तहत स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति विपत्र में सुधार, बिल भुगतान, नए बिजली कनेक्शन देने एवं खराब मीटर को बदलने सहित अन्य समस्याओं का समाधान होगा। इसके अलावा बिजली उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव एवं पीएम सूर्य घर योजना की भी जानकारी दी जाएगी। शिविर में बिजली विभाग के अभियंता गण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमं...