बेगुसराय, जनवरी 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय पर अब बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए सप्ताह में दो दिन कैंप लगेंगे। विद्युत सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को कार्यालय में उपभोक्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई व त्वरित समाधान किया जाना है। ऊर्जा सचिव के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारी कार्यालय में हर सोमवार और शुक्रवार को उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेंगे और उसका समाधान कराएंगे। यह व्यवस्था 19 जनवरी से लागू होगी। निर्देशानुसार, सभी अंचल, प्रमंडल, अवर प्रमंडल एवं सेक्शन कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक और शुक्रवार को दोपहर 3:0...