बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। उ०प्र० पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के निर्देशानुसार बरेली क्षेत्र-प्रथम में 6 एवं 7 नवम्बर 2025 को 'बिल समाधान शिविरों' का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी समस्याओं, कम्प्यूटरीकरण, नेटमीटरिंग एवं अन्य तकनीकी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। मुख्य अभियंता (वितरण) क्षेत्र-प्रथम, ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ये शिविर एक ही स्थान पर आयोजित होंगे ताकि उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं एक साथ मिल सकें। शिविर आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज, इज्जतनगर, कुतुबखाना एवं परसाखेड़ा क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और लंबित बकाया राशि जमा कर विद्युत विच्छेदन जैसी असुविधा से बचें।

हिंदी हिन्दु...