बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ये शिविर एक ही स्थान पर आयोजित होंगे ताकि उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं एक साथ मिल सकें। शिविर आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज, इज्जतनगर, कुतुबखाना एवं परसाखेड़ा क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और लंबित बकाया राशि जमा कर विद्युत विच्छेदन जैसी असुविधा से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...