अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर। जनता दर्शन के दौरान त्रुटिपूर्ण बिजली बिल की आ रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत खंडों के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्देशित करते हुए सुनिश्चित करें कि वह अपने-अपने कार्यालय कक्ष में प्रत्येक दिवस सुबह 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक उपस्थित रह कर उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही निस्तारित खंडवार प्रकरणों की आख्या को उसी दिन सायं पांच बजे तक संमस्त खंडों से संकलित करते हुए अधीक्षण अभियंता को स्वयं प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...