प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक की। उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र समाधान और राजस्व वसूली बढ़ाने के संबंध में और ग्रीष्मकाल के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं की यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि क्षेत्रीय अधिकारी उनका फोन रिसीव नहीं करते। कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा किए गए फोन कॉल्स को समय पर उठाया जाए। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी उपभोक्ता से ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह के शेष दिनों में पांच ला...