अयोध्या, सितम्बर 3 -- रुदौली। लगातार हो रही बरसात की वजह से विद्युत उपखंड रुदौली परिसर में पानी भर गया है। जलभराव से आम लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के मोहल्ला पुष्करपुरम भी जलभराव की चपेट में आ गया हैं। यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। रुदौली के विद्युत उपखंड कार्यालय में हालात इतने खराब हैं कि ग्राहकों को पानी से होकर कार्यालय जाना पड़ रहा है। कर्मचारी भी जलभराव से होकर आवागमन को विवश हैं। एसडीओ राजेश माथुर ने बताया कि विद्युत उपखंड परिसर मुख्य सड़क से करीब डेढ़ फीट नीचा है और इसके चारों ओर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पंप लगाकर पानी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मोहल्ले में भी जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...