सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- सूरापुर, संवाददाता। 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र कादीपुर से पोषित 33 केवी फीडर विद्युत उपकेन्द्र टीपी नगरा सूरापुर का फीडर ओवरलोड होने से नहीं चल पा रहा है। तीन तीन घंटे का शेड्यूल बना कर दो-दो फीडर एक साथ चलाए जा रहे हैं। लेकिन वह भी चल नहीं पा रहे हैं। उमस वाली गर्मी में उपभोक्ता उबल रहे हैं। स्थानीय निवासी पवन, कृष्णा, आशुतोष, प्रदीप, शालिनी, संगीता, दुर्गेश, अन्जनी आदि ने बताया इसी तीन घंटे में कभी जम्फर कटने, केबल फाल्ट, ट्रांसफार्मर फाल्ट से लो वोल्टेज की समस्या के साथ ब्रेक डाउन का भी उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ रहा है। इस उमस भरी भीषण गर्मी में फीडर की आपूर्ति पूरी तरह लड़खड़ा गई है। कहने के लिए पावर हाउस पर 24 घंटे की सप्लाई मिल रही है। लेकिन फीडर के ओवरलोड होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को दिन और रात दोनों मे...