शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र में लगी बैटरी में तेज धमाका हो गया, जिससे पूरे विद्युत उपकेंद्र के करीब 105 गांव के करीब 12 हजार घरों की बिजली सप्लाई सात घंटे बंद रही। रविवार सुबह को पैनल के पास से लगी बैटरी में अचानक तेज धमाका हो गया, जिससे उपकेंद्र में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर एसएसओ ने मामले की जानकारी जेई तथा एसडीओ को दी, जिसके बाद जेई ने कर्मचारियों को लगाकर पैनल सिस्टम सही कराया। दौरान करीब 105 गांव के करीब 12 हजार उपभोक्ताओं की सात घंटे बिजली बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों के घरों में पानी पीने की समस्या हो गई, तथा दुकान पर लगे इनवर्टर डाउन हो गए। दुकानदार तथा बैंक में जनरेटर को चलाने पड़े। दोपहर तक बिजली सप्लाई शुरू न होने पर उपभोक्ताओं ने जानकारी एक्सईएन को दी, जिसके बाद एक्सईएन दुर्गेश यादव...