बस्ती, अगस्त 23 -- बस्ती। विद्युत सब स्टेशन मुंडेरवा की सीटीपीटी में अचानक आग लग गई। आग लगने से सब स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। सब स्टेशन में आग बुझाने के लिए न तो अग्निशमन यंत्र मौजूद था और न ही बालू भरी बॉल्टियां रखी गई थीं। कर्मचारी कहीं से अग्निशमन यंत्र मांग कर लाए, इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। एक घंटे के मेहनत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली। आग लगने के बाद उपकेंद्र के चारो फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कर लाइन को चालू कराया। इस दौरान करीब 1600 घरों की बिजली आपूर्ति ठप रही। 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन मुंडेरवा में बरसात के दौरान मुख्यलाइन के सीटीपीटी में आग लग गई। आग लगने के बाद वह तेज आवाज के साथ जब दगा तो वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए। स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद एसडीओ प्...