बलिया, सितम्बर 28 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कई घटनाओं, चेतावनी और कार्रवाई के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताला मामला स्थानीय विद्युत उपकेंद्र का है जहां पर ट्रांसफार्मर के टूटे तार को जोड़ने के लिए बिजली बंद कराने पहुंचे दो युवकों को कर्मचारियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार की बिजली शुक्रवार की रात अचानक बंद हो गयी। छानबीन में पता चला कि ट्रांसफार्मर का तार टूट गया है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना देने के लिए विभागीय इंजीनियरों, लाइनमैनों और फीडर के कर्मचारियों का फोन मिलाया तो सभी बंद थे। इसके बाद लालगंज निवासी आशीष केसरी और आदित्य गिरी बाइक से रात करीब ...