प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- गौरा। विद्युत बिल राहत योजना के तहत गौरा विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को काउंटर पर पंजीकरण कराने, बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए भीड़ लगी रही। गौरा खाखापुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विभाग की ओर से जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं। अवर अभियंता अभय यादव की देखरेख में शनिवार को रामापुर व सुजहा में विद्युत कैंप लगाया गया। जहां उपभोक्ताओं ने ओटीएस पंजीकरण कराने के साथ बकाया विद्युत बिल भी जमा किया। अवर अभियंता ने बताया कि गौरा उपखंड के अंतर्गत शनिवार को 165 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जबकि 8 लाख बकाया विद्युत बिल जमा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...