उरई, जनवरी 16 -- कालपी, संवाददाता। विद्युत सब स्टेशनों की मशीनों व परिसर के अनुरक्षण का कार्य विभाग के द्वारा गतिशीलता से शुरू कर दिया गया है। एसडीओ धर्मेंद्र सिंह के निर्देश के अनुरूप अवर अभियंता सत्य प्रकाश गौतम की अगुवाई में अनुरक्षण का कार्य चलाया गया। गौरतलब हो कि समय-समय पर सबस्टेशनों में फाल्ट के मामले होने से बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अवर अभियंता सत्य प्रकाश गौतम की देखरेख व मौजूदगी में विद्युत सब स्टेशन कालपी में स्थापित 10-10 केवीए क्षमता के हैवी ट्रांसफार्मर की पुसिंग केबिल आदि चेक की। इसी प्रकार हाई टेंशन लाइनों व एशोमीटर का अनुरक्षण व मरमतीकरण का कार्य किया गया। इसी प्रकार ओसीवी मशीनों में अनुरक्षण मरम्मत तथा सफाई का कार्य चलाया गया है। टीजीटू अभिषेक धीर, रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, फ...