देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, मधुपुर एवं नगर निगम क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ताकि आमजनों को गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में देवघर नगर निगम द्वारा पेयजल से जुड़े समस्याओं के समाधान को लेकर दिवाकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता का मोबाइल -9304583101, रंजीत सिंह, सहायक नगर आयुक्त का मो.-7909025973, हिमांशु शेखर, नगर मिशन प्रबंधक का मो.-9939874989, पारस कुमार, सहायक अभियंता का मो.-7562012239, सूरज , सहायक घटक का मो.-9572322252, सुमन वर्मा, कनीय अभियंता का मो.-9934970904, सदाशिव जजवाड़े, पेयजल सहायक का मो.-9234867717, नरेश कुमार साह, पेयजल...