अररिया, नवम्बर 2 -- बिजली की उपलब्धता पहले से बेहतर हुई, किल्लत से मुक्ति मिली: डीएम नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का मनाया गया 13वां स्थापना डीएम, एसपी व एडीएम ने किया स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अररिया, वरीय संवाददाता रविवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के प्रांगण में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार एवं अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण) अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली की उपलब्धता पहले की तुलना में बेहतर ...