गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बिजनेस प्लान के कार्य शुरू हो गए। यह कार्य मार्च तक पूरे होने हैं। इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी किए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 30 उपकेंद्रों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। बिजली निगम वर्ष 2025-26 के बिजनेस प्लान में सुधार पर 212 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस साल 30 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी। इसमें गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, महेंद्रा एंक्लेव, विजयनगर, लालकुआं, नंदग्राम और ट्रांस हिंडन क्षेत्र के उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी। विद्युत विभाग जोन एक के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजनेस प्लान के सभी कार्य शुरू करा दिए हैं। मार्च तक काम पूरे हो जाएंगे, ताकि गर्मी में लोगों को बिजली संकट से परेशान न होने पड़े। 615 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ेगी: विद्युत निगम जनपद...