सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं आगामी 29 मई को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार के संबंध में विद्युत व पुलिस अधिकारियों सहित संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक सगंठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। आमजन को किसी भी स्थिति में असुविधा न होने दी जाए। कहा कि बिजली आवश्यक सेवाओं में है और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम मनीष बंसल ने सभी एसडीएम एवं पुलिस सीओ को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के कार्यो में सहयोग करें एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए निरंतर निगरानी रखें। डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में राजस्व वसूली, निर्बाध विद...