आजमगढ़, नवम्बर 8 -- रानी की सराय। कस्बा समेत आस-पास विद्युत आपूर्ति इन दिनों बेपटरी हो गयी है। जिससे किसान सिंचाई को लेकर परेशान है। गेहूं बुआई के साथ अगेती फसलों के सिंचाई का क्रम शुरु हो गया है। मौसम सर्द होने और पहली सिंचाई के चलते दिन में ही किसान सिंचाई कर रहे है। दिन में विद्युत आपूर्ति नाम मात्र हो रही है। ऐसे में किसानों को सिंचाई करने में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। क्षेत्र के राजबहादुर राय, विवेक कुमार, राजील आदि किसानों ने विद्युत आपूर्ति नियमित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...