हाजीपुर, जून 16 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा के सलहा स्थित विद्युत ग्रिड उप केंद्र से जुड़े महुआ फीडर, पीरोई फीडर एवं पातेपुर फीडर में 18 जून बुधवार को निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत ग्रिड उपकेंद्र के सहायक विद्युत अभियंता पिंकी कुमारी ने बताई की ग्रीड उप केंद्र में कंट्रोल रिले पैनल के कार्य को लेकर 18 जून बुधवार को निर्धारित अवधि में निर्धारित तीन फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया गया है कि ग्रीड उप केंद्र में मेंटेनेंस कार्य को लेकर बुधवार को दिन के 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक 2 घंटे तक पिरोई फीडर में एवं दिन के 12 बजे से 2 बजे तक 2 घंटे तक महुआ फीडर में तथा दिन के 2 से शाम 4 तक 2 घंटे तक 33 के भी पातेपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया गया है कि निर्धारित तिथि को निर...