गंगापार, जुलाई 22 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद करमा सहित आसपास के गांवों में पिछले कुछ समय से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तेज गर्मी के बीच बिजली न मिलने से लोगों को गर्मी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश है। करमा, दानपुर, बरौली, पंडितपुर, राजापुर आदि समूचे क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र गौहनिया से बिजली आपूर्ति की जाती है। आए दिन कहीं ट्रांसफॉर्मर जलने तो कहीं फाल्ट होने के कारण बिजली गायब रहती है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस समय धान की रोपाई के साथ खेतों की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। बिजली न मिलने से ट्यूबवेल व निजी नलकूप नहीं चल रहे हैं जिससे...