लखीसराय, जून 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर चौक के आसपास के इलाके में बीते दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार 440 वोल्ट की विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है। इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत आपूर्ति कार्यालय को लिखित आवेदन देकर समस्याओं की जानकारी दी गई है। जिसमें स्थानीय बिजली उपभोक्ता रामप्रसाद कुमार, सुखदेव महतो, सत्यदेव सिंह, पांचाली कुमार आदि ने कहा है कि स्थानीय बिजली मिस्त्री द्वारा कई बार सुधार प्रयास किया गया लेकिन तकनीकी खामी का हवाला देते हुए कहा गया है कि केबल तार को बदले बिना आपूर्ति बहाल करना संभव नहीं है। उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द तार बदलने की मांग की है ताकि लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो सके। इस संबंध में जेई रौनक ...