चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। सदर प्रखंड के राजस्व गांव गीतिलिपि के ग्रामीणों ने अपने गांव की विद्युत आपूर्ति झींकपानी फीडर से काटकर सदर फीडर से विद्युत आपूर्ति करने की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता के कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है राजस्व गांव गितिलपी और उसके टोलो में झीकपानी फीडर से विद्युत आपूर्ति कराई जाती है ।वर्षा के दिनों में स्थितियां होती है कि दो-दो दिन तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती। बार-बार 11हजार वोल्ट के फ्यूज उड़ने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जबकि इस गांव के आधे टोले में चाईबासा फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है स्थिति यह होती है कि आधे गांव में बिजली होती है आधे गांव में बिजली नहीं रहती है।इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से इस पूरे गांव को चाईबासा फीड...