सासाराम, मई 17 -- करगहर, एक संवाददाता। प्रखंड के कल्याणपुर ग्राम पंचायत के फकीली गांव में विगत दो माह से विद्युत आपूर्ति बंद होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हैंड पंप का जलस्तर नीचे हो जाने के कारण ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण तेज नारायण सिंह, रविंद्र सिंह, संजय सिंह, अभय कुमार, मनोज कुमार, अश्वनी कुमार आदि ने बताया कि फकीली गांव के बधार में विगत दो माह पूर्व बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने तथा कनेक्शन चालू करने के लिए कनीय अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता सहित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कनेक्शन चालू करने की मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण वार्ड नंबर दो में पेयजल के लिए संचालित जल...