मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- छपार। कस्बा छपार में रातभर विद्युत आपूर्ति ठप रही, जिससे कस्बा रातभर अंधेरे में डूबा रहा। छपार में विद्युत उपकेंद्र बरला से आपूर्ति होती है। सोमवार देर रात में लगभग साढे 10 बजे छपार की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जिसके चलते कस्बा रातभर अंधेरे में डूबा रहा। गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पडा। विद्युत कर्मियों के फोन घनघनाते रहे, परंतु फोन रिसीव नही किये। लोगों के इंवर्टर-बैटरी भी चार्ज नही हो सकी और पीने के पानी के लिए भी तरसते रहे। सुबह 10 बजें ही विद्युत आपूर्ति हुई, परंतु कुछ समय बाद फिर से आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधान जुबैर उर्फ बबलू ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर विद्युतकर्मियों की शिकायत की...