कटिहार, अप्रैल 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार, बारसोई एवं ब्रेडा के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राज्य योजना के तहत बारसोई, सोनैली, कोढ़ा, बिनोदपुर व सेमापुर उपकेन्द्रों में 5 एमवीए से 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार पूर्ण हो चुका है। जून तक प्राणपुर, आबादपुर, मनसाही, फलका व अमदाबाद में भी यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। रेवमेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्किम के तहत 213 ट्रांसफार्मर की हुई स्थापना बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि जिले में रेवमेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्किम के तहत 213 ट्रांसफार्मर की स्थापना हो चुकी है। वहीं 732 किमी बा...