संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- मगहर,संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। नगर विद्युत आपूर्ति के लिए दौड़ाई गई एरियल बंच कंडक्टर (एबीसी) केबिल सोमवार को सप्लाई के दौरान तकिया मोहल्ले में पोल पर जलने लगी। जिससे न केवल फाल्ट होता है बल्कि यह आस-पास के लोगों के लिए खतरा बना रहता है। चंद दिन पूर्व लगी एबीसी केबिल की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। नगर पंचायत मगहर में विद्युत फाल्ट की समस्या को दूर करने के लिए जर्जर तारों को बदल कर एरियल बंच कंडक्टर (एबीसी) केबिल लगाई है। इसके बाद भी विद्युत फाल्ट की समस्या से निजात उपभोक्ता को नहीं मिल रही है। विद्युत सप्लाई के दौरान लोड से गर्म होकर केबिल जलने लग रही हैं। सोमवार को कस्बे के तकिया बाजार मोहल्ले में राधे किराना स्टोर के सामने लगे विद्युत पोल के मंच केबल में दोपहर में अचानक से आग लग गई। विद्युत पोल क...