ललितपुर, नवम्बर 28 -- मड़ावरा। फसलों की सिंचाई के समय पानी नहीं मिलने से खफा किसान अब आंदोलन करने लगे हैं। उन्होंने बिजली घर पर एकत्रित होकर विभागीय अफसरों और तहसील में राजस्व अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। आपूर्ति दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही जोरदार नारेबाजी करके अपनी आवाज बुलन्द की। किसानों ने बताया कि उनके बोर पर विद्युत मोटर लगी हुई है। आस पास से नहर भी नहीं गुजरती है। जिसकी वजह से फसलों की सिंचाई मोटर संचालित करके ही करनी होती है। इस बार पलेवा के लिए मोटर संचालित नहीं करनी पड़ीं। मानसून की समाप्ति के बाद भी बारिश होने से मिट्टी में नमी बनी रही और फसलोंकी बुआई हो गयी। अब तैयार होती फसलों को हर हाल में सिंचाई का पानी चाहिए और उनको पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। मड़ावरा स्थित विद्युत घर से निकले फीडरों ...