देवघर, जुलाई 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए संबंधित विद्युत शक्ति उपकेंद्र के फीडरों से संबंधित मोबाइल नंबर जारी किया गया है। ताकि आसानी से संपर्क नंबर के माध्यम से विद्युत उपलब्धता की जानकारी लिया जा सके। इसके साथ ही अगर विद्युत उपभोक्ता अगर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो जसीडीह कार्यालय के कंट्रोल रुम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ डेविड हांसदा ने कहा कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जसीडीह अंतर्गत मानिकपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के 11 केवी दर्दमारा फीडर, 11 केवी कोलीपहा...