बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली नगर-ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को विद्युत निगम ने विद्युत आपके द्वार योजना के तहत शिविर का आयोजन किया। जिले के विभिन्न स्थानों आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज, इज्जतनगर, कुतुबखाना और औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में विद्युत बिल समाधान शिविर आयोजित किया गया। अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में शिविर लगाए गए। शिविर में बिलिंग स्टाफ, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और इंटेली स्मार्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शिविर में कुल 290 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 167 का त्वारित समाधान किया गया। इसके अलावा 43 के मीटर बदले गए, 150 बिल संशोधित किए गए और 150 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 24.67 लाख राजस्व वसूला गया। साथ ही बड़े बकायेदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपना...