बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में विभिन्न उपकेंद्रों पर तैनात विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवृत्त की प्रतियां जलाई। विद्युत आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि 26 नवंबर को लखनऊ के शक्ति भवन पर पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन व आउटसोर्स कर्मचारियों के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद बनी सहमति को नजरअंदाज करने के विरोध में विरोधस्वरुप समझौते पत्र की प्रतियां जलाई गई। कर्मियों को कहना है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने अपने आदेशों का उल्लंघन किया है। जिससे विभिन्न उपकेंद्रों पर तैनात करीब 15 हजार आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन ने अपन...