मथुरा, नवम्बर 18 -- विद्युत अभियंताओं के उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन 20 नवंबर से प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी संघ ने शुरू कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री से ऊर्जा निगमों में स्वस्थ कार्य का वातावरण स्थापित करने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है। संघ के शाखा सचिव इंजी.राहुल चौरसिया के अनुसार अभियंता संघ के अध्यक्ष इं. संजय सिंह चौहान ने संघ के माध्यम से तीन नवंबर को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया था कि मार्च 2023 के आंदोलन के दौरान हुई समस्त प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाहियों तथा वर्तमान आंदोलन के फलस्वरुप की गई उत्पीड़न की समस्त कार्रवाइयों को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से निरस्त किया जाए अन्यथा अभियंता संघ लोकतांत्रिक तरीके से 20 नवम्बर से ध्यानकर्षण कार्यक्रम करने हेतु बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...