मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददात। बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश और कल्याणी डिविजन के सहायक विद्युत इंजीनियर नीरज कुमार सिंह का तबादला कर दिया। वहीं, एनबीडीपीसीएल किशनगंज स्थित सीजीआरएफ विभाग के चेयमैन अजय कुमार रत्नाकर को मुजफ्फरपुर विद्युत आपूर्ति सर्किल का अधीक्षण अभियंता पद पर प्रतिनियुक्त किया है। वहीं, पंकज राजेश को एनबीडीपीसीएल किशनगंज स्थित सीजीआरएफ विभाग का चेयमैन प्रतिनियुक्त किया गया है। कल्याणी डिविजन के सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार सिंह का तबादला भागलपुर स्थित एसबीपीडीसीएल के एसटीएफ विभाग में बतौर सहायक अभियंता किया है। इसके अलावा एमआरटी डिविजन मुजफ्फरपुर के सहायक विद्युत अभियंता मदन पंडित को अगले आदेश तक कल्याणी डिविजन का अतिरिक्त प्र...