औरंगाबाद, मई 5 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड में विद्युतीय समस्याओं के समाधान के लिए पंचायतो में शिविर लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी प्रिय कंचन निराला ने दी है। उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार को प्रखंड के सुही पंचायत में शिविर लगाया गया और उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि 8 मई को कुटुंबा पंचायत में, 13 को दधपा में, 15 को वर्मा में, 16 को जगदीशपुर में, 19 को पिपरा बगाही में, 23 को अंबा में, 26 को संडा में, 27 को घेऊरा में, 30 को भरौंघा में, 2 जून को सिमरा में, 5 को बैरांव में, 9 को कर्मा बसंतपुर में, 12 को तेलहारा में, 16 को डुमरा में, 19 को डुमरी में, 23 को परता में, 24 को बलिया में, 26 को महाराजगंज में तथा 30 जून को रिसियप पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में किसानों को कृषि फीडर का कनेक्शन, विपत्र का भ...