औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- ओबरा, संवाद सूत्र। बिजली आपूर्ति में सुधार के दावे के बावजूद ओबरा प्रखंड के उपभोक्ता अभी भी अनियमित बिजली से परेशान हैं। सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल ने इस समस्या को लेकर बिहार के मुख्य सचिव को ई-मेल के माध्यम से पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि ओबरा प्रखंड में उपभोक्ता लंबे समय से बिजली की आंख-मिचौनी झेल रहे हैं। त्योहारों के मौसम में पूजा-पाठ और अन्य आयोजनों के दौरान छह घंटे से अधिक की कटौती श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है। कहा कि करसांव फीडर को ओबरा से अलग करने का कार्य शुरू हो चुका है और स्ट्रक्चर भी तैयार है। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...