प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 17 -- विद्युतीकरण से अछूते मजरे भी रोशनी से जगमग होंगे। इसके लिए बिजली निगम मजरों को चिह्नित कर सर्वे करा रहा है। सर्वे के बाद मजरों के विद्युतीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। जल्द ही विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। लालगंज तहसील के लालगंज, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर संग्रामगढ़ सहित चारों ब्लॉक के विद्युतीकरण से अछूते मजरे जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची थी। कुछ ऐसे मजरे हैं, जहां लोग कुछ दिन पहले ही घर बनाकर रहने लगे। ऐसे मजरे में निवास करने वाले लोग बिजली की सुविधा से वंचित थे। इसको लेकर शासन ने सभी को बिजली की सुविधा देने के लिए योजना चलाई। इसके तहत बिजली निगम ने अछूते मजरों को अपने साथ प्रधानों, ग्रामीणों व इलाकाई जनप्रतिनिधियों के जरिए ऐसे गांवों का चिन्हीकरण शुरू किया। चिन्हीकरण के बाद बिजली निगम सर्वे कर...