जौनपुर, जनवरी 6 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिशुनपुर लेबरुआ ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बिजली समस्याओं को लेकर विधायक केराकत तूफानी सरोज से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव में अब तक विद्युतीकरण न होने तथा जर्जर तारों की समस्या के बारे में बताया। मंगलवार की दोपहर 12 बजे करीब 50 ग्रामीण विधायक के आवास पर पहुंचे और बताया कि ग्राम सभा के लगभग सौ घरों तक आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। वहीं कई स्थानों पर विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर ही एक्सईएन से बात कर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान भीमसेन राम, नीतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद गौड़, रामबली, सोमनाथ, राजेंद्र, अजय कुमार, भोला, पंकज, अंकित, आशीष राजभर, बांकेलाल, ...