वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में हुई। इसमें 18 प्रकरणों की समीक्षा की गई। कार्यकारी सभापति अशोक अग्रवाल ने लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्राम विकास, नगर निगम और आवास-विकास विभागों से सम्बंधित जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सभी प्रकरण याचिका समिति के समक्ष विधान परिषद सदस्यों ने उठाए थे। सभापति ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को विद्युतीकरण से छूटे मजरे के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने तथा उपभोक्ता हित से जुड़ी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यों में विधान परिषद के सदस्यों के नाम लिखवाने का निर्देश दिया। सर्वप्रथम नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नगर निगम से सम्बंधित विभिन्न नि...