प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र के सराय गनई गांव में बांस-बल्ली के सहारे लटक रहा केबल ग्रामीणों के लिए खतरा बना है। यह निगम के विद्युतीकरण के दावों की पोल खोल रही है। सदर डिवीजन के दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र से सराय गनई गांव की विश्वकर्मा बस्ती में विद्युत सप्लाई गई है। सड़क किनारे बांस-बल्ली पर लटक रहा केबल हादसे का सबब बन सकता है। केबल के मकड़जाल में शॉर्ट सर्किट से लोगों को आग लगने की आशंका है। इसी बस्ती में रहने वाले कनेक्शनधारक राम लाल विश्वकर्मा, राम आशीष, जगवंती, रामराज, रामकरन, मेवा लाल, छतरपाल, राम किशन यादव के अनुसार करीब 500 मीटर दूरी पर एक ही पोल से बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया है। कई बार क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इनका कहना है नियम के अन...