सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- शुक्रवार को सांसद इमरान मसूद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में 'डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी' की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अभियंता ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में विद्युतिकरण एवं क्षमतावृद्धि के कार्य लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। एलटी लाइनों का विद्युतिकरण और अविकसित कालोनियों में नए कनेक्शन देने के लिए विभागीय नियमानुसार धनराशि जमा करने के बाद ही कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान ने जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द कार्यवाई सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचार पर संबंधित कार्यवाही की जानकारी ...