बोकारो, सितम्बर 23 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के इलाके में शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। यहां के प्रमुख मंदिरों व पूजा पंडालों मां दुर्गा के पाठ गूंजने लगे हैं। पहले दिन शैलपुत्री की आराधना हुई। चंद्रपुरा पहाड़ी स्थित कमला माता मंदिर में सोमवार को कलश स्थापना के साथ पूजा की शुरुआत हुई। मुख्य पुजारी ललन पांडेय ने सारे अनुष्ठान संपन्न कराए। यजमान के तौर पर डीवीसी सीटीपीएस के परियोजना प्रधान/एचओपी विजयानंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी, मंदिर कमेटी के संरक्षक सुधीर कुमार उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी देवी, सचिव भागीरथ वर्मा व उनकी धर्मपत्नी शामिल रहे। शाम में यहां पर भव्य आरती का भी आयोजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि कमला माता मंदिर में नवमी के दिन नवकन्या भोजन व भंडारा का आयोजन होगा। चंद्रपुरा के ग्रामीण इ...