बोकारो, मई 27 -- चंद्रपुरा। सोमवार को विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के ग्रामीण इलाके में वट सावित्री पूजा किया गया। सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी तथा ब्राह्मण को दान दिए। डीवीसी कॉलोनी के पंच मदिर, सिविल ऑफिस व स्टेशन रोड स्थित वट वृक्ष के नीचे सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा करते हुए वट वृक्ष की परिक्रमा की। घरों में पति को पूजा का पवित्र प्रसाद खिलाकर पंखे की हवा दी गई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कई सुहागिनों ने इस दिन उपवास भी रखा। चंद्रपुरा के ग्रामीण इलाके में भी इस दिन पवित्र त्योहार को किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...