कौशाम्बी, जुलाई 13 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के शिकंदरपुर बजहा गांव का 40 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र भुल्लन विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी था। इन दिनों उसकी तैनाती करारी इलाके के अर्का महमदपुर उपकेंद्र में थी। शनिवार की सुबह वह बाइक लेकर घर से उपकेंद्र पर ड्यूटी करने जा रहा था। बड़े गांव के सामीप पीछे से आए तेज रफ्तार अप्पे ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार संविदाकर्मी की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आटो चालक सुभाष पुत्र भोंदल निवासी मुंडेरा थाना धूमनगंज जिला प्रयागराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...