अयोध्या, जून 16 -- अयोध्या। विद्युत मजदूर पंचायत के बैनेर तले मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय प्रांगण मे निविदा/संविदा कार्मिको का धरना रविवार को 55वें दिन भी जारी रहा। उपस्थित कर्मचारियों ने एक स्वर से आवाज उठाई कि जब तक मुख्य अभियंता अयोध्या के द्वारा नयाय नहीं मिल जाता है हम सभी कर्मचारी जो भी बलिदान देना होगा साथ देंगे। कर्मचारियों ने कहा की उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने के लिए मुख्य अभियंता संविदा कार्मिको को वापस रखने में बेज्जती समझ रहे हैं। धरने की अध्यक्ष ता प्रांतीय उप मंत्री रघुवंश मिश्रा ने और संचालन जिला अध्यक्ष जय गोविंद ने किया। धरने को विजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। धरने मे बड़ी संख्या मे बिजली कर्मी सामिल हुए। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...