चित्रकूट, अप्रैल 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में विद्युत शार्टसर्किट से अचानक लगी आग से मकान समेत पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घर के बाहर खड़े पिकअप, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर भी जल गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खंडेहा निवासी वीरेन्द्र सिंह का गोदाम चौराहा के पास मकान बना है। वह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में रहकर खेती करते है। बताते हैं कि फसल की कटाई-मडाई के बाद वह हार्वेस्टर चलाने वाले मजदूरों को छोड़ने प्रतापगढ़ चले गए थे। घर में उनकी पत्नी अरुणा अकेली मौजूद थी। बताते हैं कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे विद्युत शार्टसर्किट से अचानक मकान में आग गई। हवा तेज चलने की वजह से आग ने तेजी पकड़ी और पूरे मकान को आगोश में ले लिया। बाहर खड़े ट्रैक्टर, पिकअप व हार...