गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। व्यक्ति का रूप सुंदर हो, शरीर सुसंगठित हो, शक्तिशाली हो, युवा अवस्था को प्राप्त हो, बड़े घर में जन्म लिया हो, लेकिन यदि वह विद्या से विहीन है तो समाज में उसी प्रकार शोभा नहीं पाता जैसे सेमर का फूल शोभा नहीं पाता। सेमर का फूल सुर्ख लाल होता है, दूर से देखने में सुंदर लगता है, लेकिन उसमें सुगंध न होने के चलते समाज में उसकी कोई उपयोगिता नहीं है। वह पेड़ से पृथ्वी पर गिर गिर कर सड़ कर समाप्त हो जाता है। यह बातें बुधवार को गगहा विकास खंड के सावित्री राम मुरारी इंटर कॉलेज भटौरा के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के बच्चों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय ने कही। कहा कि विद्या का मतलब है ज्ञान। प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया पांडेय ने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति...